Thursday, October 21, 2010

howz lyf ?????

it was very funny how i wrote this poem...... a friend of mine casually asked me 'howz lyf???' n i was so freaked out with my starting days at IITB, dat i just set out replying, just to realise dat i had been writing a beautiful poem.... dat really made a hell-lot-of-meaning to me.... also,for a fact, it ws d fastest poem i wrote (though screwed d rhyme scheme, badly in d venture....) i cudnt think of any apt title for it, so i just named it...

Howz lyf ???

ज़िन्दगी ऐसे बीत रही है जैसे हाथ में रेत,
फिसलती जा रही है......
जो अभी है उसकी ख़ुशी से ज्यादा,
किसी के ना होने का गम सताता है........
इस पल को कितना भी रोकना चाहू,
हाथ की मुट्ठी बंद कर लू.......
पर ये रेत है......ये न रुक पायेगी......

सोचता हु,बरसात हो खुशियों की..
ताकि मिटटी ये हाथो में जम जाये......
पर फिर भूल जाता हु...
ये रेत है........ये तो उस बरसात में बह जायेगी....
फिर ख्याल आया फिजा चले.......
खुशबु जिसकी हमारी ख़ुशी बन जाये.....
फिजा तो चल रही है.......
फिर भी बेरुखी देखो इन फिजाओ की,
साँसे चल कर भी जीना दुश्वार कर रही है............

सही यही होता.......
अगर हम इस रेत को सहेज कर रखते.....
ताकि अगर फिर कभी वक़्त यही समां दोहराता,
हम उन्ही हसी लम्हों को फिर महसूस करते,
फिर उस रेत को हाथ में ले.....
फिर उन्हें फिसलने देते.........
शायद तब हमे इन्हें बीतने देते हुए ज्यादा ख़ुशी होती.......

3 comments:

  1. tune ye poem kuch aur feeling se likhi hogi....sorry but mai ek stupid comment kar rahi hun
    one......suggestion .........: tree planting............ret behegi nahi.....barish bhi hogi.........n thandi.........fija bhi......!

    ReplyDelete
  2. abe ret me kaunsa ped ugega..... i specifically said, it ws ret.... still,thnx for d suggestion...

    ReplyDelete
  3. heeeeeeeeeehaaaaaaaaaaaDODO comment.........

    ReplyDelete